Blood donation camp organized
एनएसएस व रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन – रक्तदान शिविर में 43 यूनिट रक्त संग्रहित
रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में एलएनसीटी महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. साधना श्रीवास्तव संचालक श्री सिद्धार्थ राय अतिरिक्त संचालक श्री अजय वर्मा रजिस्ट्रार के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती चिकित्सालय (लेडी एल्गिन) जबलपुर के सहयोग से रक्त परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर चिकित्सालय से डाॅ तुषार गुप्ता, डाॅ. अमित पटैल व एचडीएफसी बैंक से सर्किल हेड अनूप शर्मा , सीनीयर मैनेजर श्री लीजू जोसेफ , श्री आयुष शुक्ला उपस्थित रहे। डाॅ. अमित पटैल द्वारा रक्तदान के महत्व को बताया गया साथ ही एक यूनिट रक्त से तीन लोगो की जान कैसे बचाई जा सकती है आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तदोपरांत समस्त अतिथियों का स्वागत तिलक व पौधा भेंट कर किया गया । सभी अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार रखे। अगले क्रम में रक्तदान किया गया जिसमें 43 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, इस अवसर पर टीपीओ उज्जवल चैकसे विभागाध्यक्ष रीतेश राय, सत्येंद्र राजपूत , डाॅ. रामचंद्र चैरसिया, प्रमोद बोकाड़े, प्रज्यंत पाठक,डाॅ. ऋचा बाजपाई, अंकिता खण्डेलवाल, प्राध्यापक इंद्रपाल पटैल, शशांक सिंह बिजौर , गीता जाटव कंचन सक्सेना , मानकलानल विश्वकर्मा, बलराम राय, श्रीमति रश्मि पाल, विकास शुक्ला, अनिल रजक, योगेश पटैल ने सक्रीय सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी अजय नारायण पटैल व आभार प्रभारी सुश्री कल्याणरी बैरागी ने व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयर एजूकेटर सूर्यांश सिंह, साहिल पटैल, पुश्पराज सिंह , शिवम गुप्ता , आयुष मिश्रा, श्रृद्धा मिश्रा, प्रकाश सेन , रोहित राॅय, अनुराग सिंह प्रज्जवल सिंह , अभय परते विशाल सोनी विशाखा गौंड, माधवी लोधी, प्रशांत, अजय व रामकेश ने विशेष योगदान दिया।